बस्ती : आयोग से चयनित शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर नही दे रहे डीआईओएस
माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से शिकायत कर प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की
बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के चयनित 30 शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने में नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं। रिश्वत के चक्कर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय उनका ज्वाइनिंग लेटर निर्गत नहीं कर रहा है। पिछले पंद्रह दिनों से आयोग चयनित शिक्षक ज्वाईनिंग लेटर के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। प्रकरण को लेकर उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने जिलाधिकारी से बातकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों में 30 शिक्षकों को चयन कर नियुक्ति के लिए सूची भेजी है। नियुक्ति का पैनल लिस्ट 16 जून 2020 को जिला विद्यालय निरीक्षक के पास उपलब्ध हो गया है। पैनल लिस्ट के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्वाइनिंग लेटर जारी कर प्रबंधक के माध्यम से कार्यभार ग्रहण कराना है। सूत्र बताते हैं कि इन शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर देने के नाम पर दलालों के माध्यम से रिश्वत मांगी जा रही है। कार्यालय में पटल सहायक को झूठा बहाना बनाकर छुट्टी दे दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक भी कार्यालय नहीं आ रहे हैं। चयनित अभ्यर्थी ज्वाइनिंग लेटर की प्रत्याशा में पूरे दिन कार्यालय में खड़े रह रहे हैं। जनपद बस्ती में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों में किशोर कुमार जालौन, राम गोपाल मथुरा, वैभव मेरठ, भागवत प्रसाद आगरा, अमित कुमार मेरठ, पंकज जालौन, विजयभान पीलीभीत, चन्द्र शेखर मुजफरनगर, प्रदीप मिश्रा बस्ती, राजेश कुमार अलीगढ़, राजीव मेरठ, स्वतंत्र त्रिपाठी कबीर नगर, रवि कुमार जालौन, दीपक कुमार कानपुर, पुष्पेंद्र कानपुर, जुगुल किशोर आगरा, नरेन्द्र कुमार मथुरा, विनीत कुमार सहारनपुर, रविन्द्र, बागपत, भागेन्द्र फिरोजाबाद, दिनेश मेरठ, नीरज पाण्डेय अयोध्या , लाल महेंद्र बस्ती , प्रमोद यादव बस्ती, संदीप कुमार, अम्बेडकरनगर, विवेक बदायूं , कु. रूचि मिश्रा फैज़ाबाद, समय प्रकाश अयोध्या, अमित श्रीवास्तव कानपुर व कु. कुसुम, आजमगढ़ के नाम सम्मिलित हैं।