लखनऊ : पॉलिटेक्निक का नया सत्र नवंबर से, इस डेट से होनी है प्रवेश परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ | पॉलिटेक्निक का नया सत्र 2020-21 अब नवंबर में शुरू होगा। पॉलिटेक्निक में दाखिले की प्रवेश परीक्षा और कॉउंसलिंग के बाद ही सत्र की शुरुआत होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद में नवंबर में सत्र की शुरुआत का ऐलान किया है।
प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके वैश्य के मुताबिक पॉलिटेक्निक में दाखिले की प्रक्रिया के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित हो चुकी है। आने वाले 12 सितंबर को इंजीनियरिंग व फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके बाद 15 सितंबर को भी दो चरण में ऑनलाइन परीक्षाएं करायी जानी हैं। परीक्षा के 10 दिन बाद परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे जिसके बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी।
पहली बार होगी ऑनलाइन कॉउंसलिंग
एसके वैश्य के मुताबिक कॉउंसलिंग प्रक्रिया पांच चरणों मे होनी है। इसमें 30 से 35 दिन का समय चाहिए। इसके बाद नवंबर में ही सत्र शुरू हो सकेगा। एसके वैश्य ने बताया कि इस बार कॉउंसलिंग के सभी चरण ऑनलाइन माध्यम से पूरे किये जाएंगे। छात्रों को शिक्षा फीस भी ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी।
राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालय होंगे केंद्र
पहली बार प्रवेश परीक्षा के लिए राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रत्येक कक्षा में 24 छात्र ही परीक्षा दे सकेंगे। वहीं एहतियातन प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइज़र और थर्मामीटर भी रखे जाएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो कक्षाएं आरक्षित भी रखी जाएंगी।