प्रयागराज : सीबीएसई रिजल्ट के बाद विद्यार्थी ले सकेंगे उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी
प्रयागराज। सीबीएसई की ओर से दसवीं और बारहवीं की छूटी परीक्षाएं नहीं कराने के निर्णय के बाद अब बोर्ड परीक्षा में शामिल लगभग 30 लाख छात्रों एवं अभिभावकों को रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड की ओर से 15 जुलाई तक दसवीं एवं बारहवीं के परिणाम घोषित करने की तैयारी है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को उनकी लिखी उत्तर पुस्तिका (आंसरशीट) में कितने नंबर मिले हैं, इससे वह संतुष्ट हैं या नहीं? इसके लिए बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी देने की व्यवस्था की गई है।परीक्षा की आंसरशीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद तय समय सीमा के भीतर छात्रों को सीबीएसई के पास आवेदन करना होगा। बोर्ड कुछ शुल्क लेने के बाद आंसरशीट की फोटोकॉपी देगा। छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन का लिंक बोर्ड की ओर से परिणाम जारी होने के बाद वेबसाइट पर मिलेगा।