प्रयागराज : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति दी
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 4 अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने केंद्र बदलने की अनुमति दे दी है। आयोग ने उम्मीदवारों के अनुरोध पर सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक परीक्षा) के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति दी है। यूपीएससी ने अपने एक बयान में कहा है कि सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। आयोग को उम्मीदवारों की तरफ से परीक्षा केंद्र में बदलाव के अनुरोध मिले थे।ऐसे में उम्मीदवारों की संख्या और उम्मीदवारों के निवेदन को देखते हुए आयोग ने परीक्षा केंद्र में बदलाव करने का अवसर दिया है। आयोग के इस फैसले के बाद अब उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं। अभ्यर्थी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं। इसके लिए परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए विंडों दो चरणों में उपलब्ध होगी। उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित होनी है। जबकि, सिविल सेवा परीक्षा 2019 के बचे हुए साक्षात्कार 20 जुलाई से शुरू होंगे। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 8 जनवरी 2021 को होगा। नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी 7 से लेकर 13 जुलाई तक परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं। यह बदलाव आधिकारिक वेबसाइट के जरिए किया जाएगा।