अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित इंटर-2020 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। इसके लिए वही विद्यार्थी पात्र होंगे, जिन्हें बारहवीं के विज्ञान वर्ग में 334, वाणिज्य वर्ग में 313 और मानविकी में 304 या इससे अधिक अंक हासिल किया है।इच्छुक विद्यार्थियों को स्कालरशिप के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि स्कालरशिप के लिए ऐसे छात्र-छात्राएं पात्र होंगे, जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होंगे। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अपना आधार कार्ड नंबर और राष्ट्रीय बैंक खाता के नंबर को भी लिंक करना होगा।