गोरखपुर : स्कूल फीस माफ किए जाने को लेकर सदर सांसद ने लिखा पत्र
गोरखपुर। निजी स्कूलों की ओर से फीस जमा कराने को लेकर अभिभावकों पर बनाए जा रहे दबाव के मुद्दे पर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार एकजुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जनता को आर्थिक एवं हर प्रकार की सहायता देने का काम युद्ध स्तर पर कर रही हैं। परंतु देश के प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के मालिक जनहित में जनता एवं सरकार के सहयोग के बजाए असहयोग की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि लॉकडाउन के बीच स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस के लिए दबाव बनाने से अभिभावक परेशान हो गए हैं। गोरखपुर के कुछ अभिभावकों ने पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान स्कूलों की फीस माफ कराने की अपील की है।