प्रयागराज : यूपी बोर्ड से कांग्रेस का इतिहास हटाए जाने पर आक्रोश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज कोरोना संक्रमण के बहाने यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के कोर्स से 30% कटौती के नाम पर कांग्रेस का इतिहास हटाये जाने का पार्टी जनों ने एतराज जताया है । जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने जिला मुख्यालय एकत्र हो सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी,केंद्र व राज्य सरकार के इशारे पर बोर्ड पाठयक्रम से देश निर्माण में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इतिहास को समाप्त करना चाहती है।जिसे हटा दिया जायेगा तो विद्यार्थी स्वतंत्रता संग्राम एवं इसके विविध चरणों से वंचित रह जायेगें तथा उनमें राष्ट्रवाद और रास्ट्रप्रेंम की मूल भावना नही पनपेगी। कांग्रेस जनों ने कोर्स से हटाये गये महत्वपूर्ण हिस्सों को दोबारा जोड़े जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित पांच सुत्रिय ज्ञापन डीएम की नामौजुदगी में जिलाध्यक्ष राम किसुन पटेल ने एडीएम सिटी अशोक कन्नौजीया को सौंपा। राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने इस मौके पर कहा कि सरकार शैक्षिक पाठयक्रम से कांग्रेस एवं आजादी के इतिहास को खत्म करने के साथ ही प. नेहरु के बाद की राजनैतिक परिपाटी गैर कांग्रेस वाद 1967 का चुनाव कांग्रेस का विभाजन एवं पुनर्गठन कांग्रेस की 1971 की जीत से जुडे पूरे अध्याय के अतिरिक्त 1940 का इतिहास व राष्ट्रीयता साम्प्रदायवाद एवं विभाजन को भी हटाया गया है जो पूरी तरह अनुचित है।कांग्रेस जनों ने मुद्दे को लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी ।ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व माध्यमिक शिक्षा मंत्री को भी प्रेषित किया गया। उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी फुजैल हाशमी हरदेव सिंह अजय सरोज हरिकेश त्रिपाठी विजय बहादुर यादव शिव चंद्र बिन्द परवेज सिद्दीक़ी शुभम शुक्ला अजीत भारतीय श्री कांत तिवारी महेंद्र प्रताप सिंह कन्हैया लाल एडवोकेट आदि मौजूद थे ।