एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

लखनऊ : मानव सम्पदा पर अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने पैन, अंकपत्र व प्रमाणपत्र, पोर्टल पर आया ऑप्शन, सर्विस हिस्ट्री करेगा बीआरसी आपरेटर अपलोड

0 comments
लखनऊ : मानव सम्पदा पर अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने पैन, अंकपत्र व प्रमाणपत्र, पोर्टल पर आया ऑप्शन, सर्विस हिस्ट्री करेगा बीआरसी आपरेटर अपलोड

●  यहां क्लिक करके सीधे देखें या नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।


स्टेप 1 :  पहले मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉगिन करें।

स्टेप 2 : खुले होम पेज पर पहला होम टैब के बगल के General टैब में  क्लिक करें।

स्टेप 3 : दिख रहे विकल्पों में upload documents को चुन लें। 




*अंकपत्र व प्रमाणपत्र*
*मानव सम्पदा पोर्टल पर कैसे करे अपलोड, देखें पूरा प्रोसेस:*
सबसे पहले लिंक पर जाकर साइट ओपन करें
*०१* General 
के ऑप्शन पे ok करें,
*०२* फिर View Upload Document 
पर ok करे,
*०३* Document Category-- यहाँ दो ऑप्शन है: ०१--Educational Document 
०२--- other Documents
इसमे आपको एजुकेशन डिटेल्स भरनी है तो १ नम्बर पर टिक करें
फिर,
*०४* Document type-- यहां दो प्वाइंट है- (मार्कसीट और सर्टिफिकेट--  सर्टिफिकेट को सेलेक्ट करें)
*०५* Marksheet type -- सेलेक्ट करें--10th, 12th, BA, B.com जो भी आप सबमिट/अपलोड करना चाहते  हो।
*०६* Stream/speciality--सेलेक्ट करें(अगर ऑप्शन में आता है तो सेलेक्ट करें, अन्यथा इसे छोड़ सकते है)
*०७* Issue Date- इसमे तारीख़/माह,वर्ष सबमिट करें
*०८* Roll no/Enrollment no--सबमिट करें
*०९* Description --बोर्ड, विश्वविद्यालय सबमिट करें
*०१* Document file--अपलोड करें( जो डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते है जैसे 10th का सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते है तो उसकी pdf पहले से ही बना कर सेव करके रखें) 
*Submit* पर क्लिक,
Are you sure, you want to save this data लिखकर आएगा यहां पर Ok करें, 
फिर Data has been Successfully saved, लिखकर आ जायेगा।
नोट- इसी प्रोसेस से बारी-बारी से आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।