आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़ने से समय से पूरा हो सकेगा साक्षात्कार
प्रयागराज। पीसीएस-2018 का इंटरव्यू 13 जुलाई से शुरू होना है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) सोमवार को इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर देगा। कार्यक्रम जारी होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि आयोग कितने दिनों में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करेगा और अंतिम चयन परिणाम पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा के आयोजन से पहले आएगा या नहीं। इंटरव्यू के विस्तृत कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को यह भी बताया जाएगा कि उन्हें साक्षात्कार के दौरान कौन से दस्तावेज अपने साथ ले जाने हैं। यूपीपीएससी में हाल ही में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति हुई है।ऐसे में सदस्यों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इंटरव्यू कराने के लिए अब पर्याप्त संख्या में बोर्ड का गठन किया सकता है पीसीएस-2019 के अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि पीसीएस-2018 का अंतिम चयन परिणाम पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा के आयोजन से पहले ही जारी कर दिया जाए, ताकि उनके लिए चयन के अवसर बढ़ सकें। पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 25 अगस्त से प्रस्तावित है। सोमवार को पीसीएस-2018 के इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम जारी होने के बाद स्थिति काफी स्पष्ट हो जाएगी कि आयोग कितने दिनों में पीसीएस-2018 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर सकता है।