प्रयागराज : यूपी बोर्ड कोर्स से हटाए गए कांग्रेस के इतिहास को दोबारा जोड़ने की मांग
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के कोर्स से हटाए गए कांग्रेस के इतिहास को दोबारा जोड़े जाने की मांग पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने की है। उनका कहना है कि कोविड-19 के नाम पर पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की गई, इसमें बारहवीं में नागरिक शास्त्र के कोर्स से कांग्रेस के इतिहास को हटा दिया गया। उन्होंने प्रदेश सरकार एवं यूपी बोर्ड के इस कृत्य की निंदा की है। उनका कहना है कि पार्टियों को लेकर मतभेद हो सकता है, लेकिन भेदभाव के चलते पाठ्यक्रम से मूलतत्व ही हटा दिया जाएगा तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। उन्होंने प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री तथा यूपी बोर्ड के सचिव को पत्र लिख संशोधित पाठ्यक्रम को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।