गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बची परीक्षाओं और परिणाम घोषित करने के लिए नियमावली बनाने को 17 सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें डीन साइंस प्रो. सुग्रीव नाथ तिवारी को संयोजक बनाया गया है। 23 जुलाई तक कमेटी को अपनी कार्ययोजना शासन को भेजनी है। इसी संदर्भ में 20 जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे प्रशासनिक भवन के कमेटी कक्ष में बैठक होगी। सभी परिस्थितियों का आकलन करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।कुलपति प्रो. वीके सिंह के निर्देश पर गठित समिति में प्रो. एनपी भोक्ता, प्रो. एके तिवारी, प्रो. नंदिता सिंह, प्रो. चंद्रशेखर, प्रो. एसआर वर्मा, प्रो. रविशंकर सिंह, प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा, प्रो. एसके सिंह, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. विनय पांडेय, प्रो. विनय सिंह, प्रो. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. हिमांशु पांडेय, प्रो. दीपक प्रकाश त्यागी, कुलसचिव ओमप्रकाश को सदस्य बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार सिंह इस कमेटी के सदस्य सचिव हैं। यह समिति शासन के निर्देशों के आलोक में विश्वविद्यालय की परिस्थितियों एवं छात्रों की आवश्यकताओं का ध्यान में रखते हुए परीक्षाफल जारी करने के संबंध में दिशा-निर्देश एवं नियम का प्रारूप बनाएगी।
प्रथम व द्वितीय वर्ष को मिलेगी प्रोन्नत
गोरखपुर। यूजीसी के दिशा-निर्देशों के क्रम में शासन ने स्नातक अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की ही परीक्षाओं को कराने का निर्णय लिया है। प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोन्नत करते हुए अगली कक्षाओं में भेजा जाएगा। समिति इन बिंदुओं पर भी एक अलग से नियमावली बनाएगी ताकि अगर भविष्य में कोई समस्या आए तो नियमावली के आधार पर ही उसका निराकरण हो सके।