बस्ती : वित्तविहीन शिक्षकों की लड़ाई अंजाम तक पहुचायेंगे - संजय द्विवेदी
उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय बैठक शिवहर्ष किसान इंटर कालेज में सम्पन्न
शिक्षकों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए आर-पार का संघर्ष होगा : नरेंद्र सिंह
बस्ती। रविवार को उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय बैठक शिवहर्ष किसान इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मण्डलीय मंत्री राम पूजन सिंह व संचालन मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने किया।बैठक को शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी नरेंद्र सिंह ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के हक की लड़ाई अंजाम तक पहुचाई जाएगी। तदर्थ शिक्षकों के साथ कोई भी अन्याय नही होने दिया जाएगा। इसके लिए आर-पार का संघर्ष किया जाएगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि शिक्षकों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए हर सम्भव संघर्ष किया जाएगा। बैठक में मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने संतकबीरनगर, बस्ती व सिद्धार्थनगर में शिक्षकों के उत्पीड़न का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। सिरसी, उमरिया, पचपोखरी, पीबी बालिका इंटर कालेज, हीरालाल इंटर कालेज में किस प्रकार अधिकारी प्रबन्धकों से गठजोड़ करके शिक्षकों को परेशान कर रहे है। बैठक में जिला मंत्री बस्ती अजय प्रताप सिंह ने पुरानी पेंशन, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने व कोर्ट के आदेश पर सूचनाओं के संकलन, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने, पेंशन, जीपीएफ, पदोन्नति, चयन व प्रोन्नत वेतन, कम्प्यूटर व व्यवसायिक शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा की।समय से वेतन भुगतान होने, बोर्ड परीक्षा व उत्तर पुस्तिकाओं के पारिश्रमिक भुगतान होने की भी समीक्षा की गई।बैठक में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर 7 से 15 जुलाई के मध्य सभी विधायकों से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा। जिला पदाधिकारियों द्वारा 31 जुलाई को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा लखनऊ में संघर्ष के अग्रिम कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। 31 जुलाई तक अभियान चलाकर मण्डल के प्रत्येक विद्यालय पर सदस्यता करना है। बैठक को बस्ती जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, मंत्री अजय प्रताप सिंह, रमाकांत उपाध्याय, अजित पाल, मनोज सिंह, जितेंद्र शाही, दिग्विजय सिंह, राम नरोत्तम, महेश राम, उदयभान सिंह, जितेंद्र कुमार, कमर आलम, जुबैर अहमद, अशोक मिश्रा, अभय शंकर शुक्ला, जय चन्द्र यादव, पारस नाथ यादव, राघवेंद्र द्विवेदी, चन्द्रिका प्रसाद मिश्र, विंध्याचल सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, सन्त मोहन त्रिपाठी, विनय मिश्रा, अरुण मिश्र, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, जय प्रकाश वर्मा, सुबोध शुक्ल, फूलचंद, वीरेंद्र सिंह,फागु लाल,रवीश पांडेय, जय प्रकाश चौधरी, श्याम करण भारती, जीतेन्द्र कुमार, कमलेश कुमार चौधरी, अशोककुमार सिंह , अरशद जलाल, विनोद प्रकाश वर्मा, साहब राम मौर्य, शिवशंकर, रामनारोत्तम, विनय मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।