लखनऊ : छात्र आधार अपडेट करें और बैंक खाते से लिंक करें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ | छात्रवृत्ति का आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं आपना आधार कार्ड अपडेट करा ले। वहीं आधार नम्बर भी अपने बैंक खाते से लिंक करा लें। क्योंकि आधार प्रमाणीकरण के बाद ही छात्र, छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इस वर्ष छात्रवृत्ति का पैसा भी आधार लिंक बैंक खातों में ही जाएगा।
आधार प्रमाणीकरण के बाद कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ अमरनाथ यति बताते हैं कि आधार प्रमाणीकरण के तहत छात्रों का आधार नम्बर, नाम, पिता या पति का नाम, लिंग व जन्म तिथि को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से ऑनलाइन मिलान किया जाएगा। सब सही पाए जाने पर ही छात्र का आवेदन, छात्र के स्तर से अग्रसारित होगा।
छात्रवृत्ति का भुगतान आधार बेस्ड होगा
छात्र-छात्राएं आधार नम्बर को अपने बैंक खाते से भी लिंक करा लें। क्योंकि आधार से लिंक खातों में ही छात्रवृत्ति का भुगतान होगा। आधार में किसी तरह की त्रुटि होने पर छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ेगा।
अपडेट करें आधार
हाईस्कूल के प्रमाणपत्र व अंकपत्र के अनुसार ही अपना नाम,जन्मतिथि, माता-पिता, पति का नाम व जेंडर (लिंग) अपडेट कराएं।