प्रयागराज : यूजीसी के फैसले का विरोध, छात्रों ने किया प्रदर्शन
प्रयागराज। अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराए जाने के यूजीसी के निर्णय के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन किया। वहीं, समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने भी बैठक कर यूजीसी के इस निर्णय पर अपना विरोध दर्ज कराया।एनएसयूआई के विरोध में प्रदर्शन में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह फैसला छात्रों का भविष्य बर्बाद करने के लिए है। अगर कोई छात्र कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो क्या इसकी जिम्मेदारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन लेगा। छात्रों ने कहा कि अगर यूजीसी ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो छात्र सडक़ पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शन में अजय पांडेय बागी, सत्यम कुशवाहा, वैभव सिंह, सलाहुदद्ीन, मोनीश, मिथिलेश, विशाल आदि शामिल रहे। उधर, छात्र नेता अजय सम्राट के नेतृत्व में हुई समाजवादी छात्रसभा की बैठक में भी यूजीसी की गालडलाइन का विरोध किया गया। छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना की चपेट में है। ऐसे में सितंबर में परीक्षा का आयोजन कराना ठीक नहीं है। छात्रसभा की ओर से राष्ट्रपति, एमएचआरडी, यूजीसी और बार कौंसिल ऑफ इंडिया को पत्र भेजकर मांग की गई परीक्षा के आयोजन का निर्णय वापस लिया जाए और छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किया जाए। बैठक में अदील हमजा, भूपेंद्र सिंह यादव, चंद्रशेखर चौधरी, अजीत विधायक, विजय कांत आदि मौजूद रहे।