अमेठी : आधार वेरीफिकेशन के बाद स्वीकृत होगा छात्रवृत्ति आवेदन
गौरीगंज (अमेठी)। छात्रवृत्ति योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए शासन ने आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। आवेदन पर कोई त्रुटि नहीं हो इसके लिए बच्चों को आधार कार्ड बनवाने, नाम, पिता का नाम जन्म तिथि प्रमाण पत्र के अनुसार सही कराते हुए आधार कार्ड से मोबाइल लिंक कराने को कहा गया है।आवेदन के समय मोबाइल नंबर पर आई ओटीपी को दर्ज करने के बाद ही फार्म सबमिट होगा तो आधार वेरीफिकेशन के बाद आवेदन स्वीकृति होगा। बच्चों को योजना का लाभ मिल सके इसके लिए अल्पसंख्यक विभाग ने प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर प्रचार-प्रसार करने को कहा है।
बच्चों को शिक्षण कार्य में धन की कमी से बचाने के लिए शासन की ओर से शुल्क प्रतिपूर्ति (छात्रवृत्ति) योजना का संचालन होता है। योजना में लगातार मिल रही गड़बड़ी से परेशान शासन ने शैक्षिक सत्र 2020-21 में आवेदन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है।आधार कार्ड अनिवार्य करने के बाद निदेशक अल्पसंख्यक ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए विभाग को पत्र जारी किया है। पत्र में प्रचार-प्रसार कर मदरसा में अध्ययनरत शत प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड तैयार कराने, आधार कार्ड व शैक्षिक अभिलेखों में अंकित नाम, माता/पिता का नाम जन्म तिथि दोनों में एक सामान रखने तथा आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराने को कहा है।छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के बाद मोबाइल नंबर पर आई ओटीपी अपलोड करने के बाद ही फार्म सबमिट होगा तो आधार वेरीफिकेशन के बाद आवेदन स्वीकृति होकर भुगतान की प्रक्रिया में आएगा। निदेशक का पत्र मिलने के बाद जिला अल्प संख्यक अधिकारी पंकज सिंह ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर बच्चों को जागरुक कर नियमानुसार छात्रवृत्ति का आवेदन कराने को कहा है। आवेदन में कोई त्रुटि होने की दशा में प्रधानाचार्यों के खलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।