लखनऊ : चाइनीज एप का विकल्प तैयार करेंगे एकेटीयू के छात्र
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता एकेटीयू के छात्र चाइनीज मोबाइल एप्लीकेशन का विकल्प तैयार करेंगे। सरकार की ओर से अभी हाल में 59 चाइनीज मोबाइल एप को प्रतिबंधित कर दिया है। एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक का कहना है कि तकनीकी संस्थानों के छात्रों के लिए एक बेहतर अवसर है। वह चाइनीज एप का बेहतर व सुरक्षित विकल्प तैयार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे बेहतर एप बनाने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि देश में टिक टॉक, कैम स्कैनर, यू सी ब्राउज़र, शेयर इट जैसे कुछ ऐप भारत में काफी लोकप्रिय हैं। एक डेटा के मुताबिक इन एप के करीब 119 मिलियन यूजर है। उन्होंने बताया कि छात्रों को चाहिए कि वह सुरक्षित एप्लीकेशन तैयार करें। ताकि लोगों का व्यक्तिगत डेटा सुरक्षित रहे। इसी तरह की एप बनाकर छात्र बेहतर कमाई भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों को चाहिए कि वह इसे एक अवसर की तरह लें। एकेटीयू की ओर से भी बेहतर एप बनाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।