प्रयागराज : चयन बोर्ड सचिव से साक्षात्कार शुरू कराने की मांग
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में ठप पड़े टीजीटी-प्रवक्ता के साक्षात्कार शुरू करने और चयन बोर्ड को मिले 40 हजार शिक्षक पदों के अधियाचन के अनुरूप भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने बृहस्पतिवार को चयन बोर्ड सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतियोगियों की मांग है कि जब सारे आयोग अनलॉक के मानकों का पालन करते हुए अपने काम संचालित कर रहे हैं तो चयन बोर्ड क्यों नहीं। उनकी मांग है कि भारत सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार शुरू किए जाएं। इनका कहना है कि जब लोक सेवा आयोग में साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो सकती है तो यहां क्यों नहीं।