लखनऊ : लॉकडाउन काल में निजी स्कूल की फीस मांफी को लेकर मुख्यमंत्री से मांग
संवाद सहयोगी, मोदीनगर :उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वइंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य अरुण राघव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऑनलाइन पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना काल में सरकार को सभी निजी स्कूलों में अप्रैल, मई, जून व जुलाई माह की फीस को माफ कराने के लिए आदेश जारी करने चाहिए।लॉकडाउन के बीच समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कामकाज चौपट हो गया, जिसके चलते सभी आíथक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में स्कूल की फीस जमा कर पाना मुश्किल होगा। लॉकडाउन में समस्त व्यापारियों ने अपनी दुकानें पूर्णतया बंद कर अपने परिवार व समाज की सुरक्षा हेतु कार्य किया। सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा। सभी को निजी स्कूलों द्वारा फीस के लिए बनाए जा रहे दबाव से मुक्त करना होगा।