प्रयागराज : अंग्रेजी स्कूलों के शिक्षकों की उम्मीद जगी
प्रयागराज। जिले के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती का इंतजार खत्म हो सकता हे। लगभग 10 महीने से चयन के बाद भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे शिक्षकों की तैनाती को लेकर निदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से सकारात्मक रवैया अपनाए जाने के बाद शिक्षकों को उम्मीद है कि जल्द उनकी तैनाती हो जाएगी। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को ही समायोजित किया जाना है। जनपदीय चयन समिति की ओर से इन शिक्षकों की तैनाती के लिए सूची सितंबर में तैयार कर लेने के बाद भी नियुक्ति नहीं की गई। बीएसए भी मानते हैं कि जल्द ही शिक्षकों का समायोजन आदेश जारी कर दिया जाएगा।