प्रयागराज : सीबीएसई स्कूलों में स्किल सब्जेक्ट पढ़ाने की सुविधा नहीं
प्रयागराज:सीबीएसई की ओर से छात्रों की अभिरुचि के अनुरूप नौंवी से बारहवीं तक स्किल विषय पढ़ने की सुविधा दी गई है। बोर्ड की ओर से इस सुविधा को लागू करने के बाद भी स्कूलों में एक दो विषयों को छोड़कर अधिकांश स्किल सब्जेक्ट की पढ़ाई नहीं होती। दसवीं के रिजल्ट के बाद शहर के कई स्कूलों में छात्र ने स्किल सब्जेक्ट लेने के लिए आगे आए हैं।कई स्कूलों में तो अभिभावकों एवं छात्रों ने पढ़ाई शुरू कराने की मांग भी की है। सीबीएसई स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षा में स्किल सब्जेक्ट की पढ़ाई कई वर्षों से चल रही है। पहले यह वोकेशनल कोर्स के नाम से चलता था, दो वर्ष पूर्व बोर्ड ने इसे स्किल सब्जेक्ट नाम दे दिया। 2019 में सीबीएसई ने 10वीं के छात्रों को स्किल सब्जेक्ट से मेन सब्जेक्ट को बदलने की सुविधा लागू की।
जिस छात्र ने अतिरिक्त विषय के रूप में स्किल सब्जेक्ट रहा वह अपने तीन मुख्य विषय में किसी में फेल हो जाता है तो वह उसे स्किल सब्जेक्ट से बदलकर परीक्षा पास हो सकता है। इस रिजल्ट में स्किल सब्जेक्ट के सहारे बड़ी संख्या में छात्र दसवीं की परीक्षा पास हो गए। बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों का कहना है कि दसवीं में यह सुविधा देने से रिजल्ट पर सकारात्मक असर हुआ।जिन छात्रों ने स्किल सब्जेक्ट लिया और वह मुख्य विषय में फेल होने के बाद भी पास हो गए। इन छात्रों ने कम अंक वाले विषय के अंक को स्किल सब्जेक्ट के अंक से बदल दिया। इससे बोर्ड के रिजल्ट में 10 फीसदी सुधार देखने को मिला। छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा देने से बच गए।इंजीनियरिंग मेडिकल सहित दूसरे क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए स्किल सब्जेक्ट बोर्ड ने शुरू किए हैं, इसे शुरू करने के लिए स्कूलों को अतिरिक्त शिक्षक के साथ संसाधन भी विकसित करना होगा। इस कारण से स्कूल इन विषयों को लागू करने से बच रहे हैं।
बारहवीं में 2021 से लागू होगा
सीबीएसई की ओर से बारहवीं के छात्रों को मुख्य तीन विषय में से अगर किसी एक में फेल हो जाते हैं तो वह 2021 की बोर्ड परीक्षा से इसे स्किल सब्जेक्ट से बदल सकेंगे।। 2020 के बोर्ड परीक्षा में यह सुविधा केवल 10वीं के छात्रों को दी गयी थी लेकिन 2021 के बोर्ड परीक्षा से 12वीं के छात्रों को भी यह सुविधा मिलेगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज भी मानते हैं कि मुख्य विषय से स्किल विषय को बदलने की सुविधा से इस बार रिजल्ट अच्छा आश है।