लखनऊ : यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, छात्रों को पास किए जाने का निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ | प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्र/छात्राओं को उत्तीर्ण किए जाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन के कारण विद्यालय बन्द होने तथा परिषद द्वारा परीक्षा कराना सम्भव न होने एवं शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के लिए छात्रों को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण किए जाने का निर्णय लिया गया है।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पूर्व मध्यमा-द्वितीय (कक्षा-10) के लिए पूर्व मध्यमा-प्रथम (कक्षा-9) में मिले अंको एवं उत्तर मध्यमा-द्वितीय (कक्षा-12) के लिए उत्तर मध्यमा-प्रथम (कक्षा-11 ) में मिले अंको के आधार पर अंक एवं श्रेणी प्रदान की जायेगी। उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा-12) का कोई छात्र यदि किन्हीं विषयों में दिये गये अंक व श्रेणी से संतुष्ट न हो और उसमें सुधार करना चाहते हैं तो बोर्ड परीक्षा के लिए अनुकूल परिस्थितियां होने पर उनसे आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा। इन छात्रों को विशेष परीक्षा देने का अवसर।