संतकबीरनगर : बच्चों का बढ़ाएंगे नामांकन, घर पर पहुंचाएंगे पुस्तक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाने के लिए मंथन हुआ
संत कबीरनगर : ब्लाक संसाधन केंद्र खलीलाबाद सभागार में गुरुवार को बैठक हुई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाने के लिए मंथन हुआ। दीक्षा एप, प्रेरणा एप पर चर्चा करके विद्यालय में नामांकन बढ़ाने, अभिभावक संपर्क, पुस्तक वितरण आदि पर चर्चा करके व्यवस्था बनाई गई।खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी ने विद्यालयों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। अभी बच्चों को नहीं बुलाना है। इस बीच उनमें पुस्तकों का वितरण घर पर सुनिश्चित कराया जाए, जो अभिभावक या बच्चे आते हैं उनमें शारीरिक दूरी का पालन कराकर पुस्तक व पाठ्यक्रम सामग्री दी जाए। आनलाइन शिक्षा को प्रभावी बनाने के साथ विद्यालयों में कायाकल्प योजना से अधूरे कार्य समय रहते पूरा करा लिया जाए। इस दौरान मनोज पांडेय, शदेंदुप्रकाश पांडेय, अमरेश चौधरी सुभद्रा सिंह, राजेश कुमार, विजयलक्ष्मी, अभिषेक, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।