महराजगंज : सर्वर की परेशानी ने बढ़ाई शिक्षकों की मुसीबत, डाक्यूमेंट की अपलोडिंग में आ रही समस्या, शिक्षक परेशान
महराजगंज। मानव संपदा पोर्टल पर अपने शैक्षिक अभिलेखों को अपलोड करने के प्रयास में जुटे शिक्षकों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। सर्वर व नेटवर्क की समस्या के चलते कभी-कभी अभिलेख अपलोड हो रहे हैं तथा ज्यादातर समय अपलोडिंग में समस्या आ रही है। बड़ी संख्या में ऐसे भी शिक्षक हैं, जिनके आधे-अधूरे अभिलेख ही अपलोड हुए हैं। परेशान शिक्षक लगातार पोर्टल पर अपलोडिंग के प्रयास में जुटे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों व कर्मियों के सभी विवरण को आनलाइन रखने तथा किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के उद्देश्य से अब पहल प्रारंभ की गई है। सभी शिक्षकों व कर्मियों की मानव संपदा की आईडी बनाते हुए उनके समस्त अभिलेखों को उस पर अपलोड कराने की व्यवस्था बनाई है। जिले के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में कुल लगभग 7500 से अधिक शिक्षक हैं। सभी का ब्योरा आनलाइन हो, इसके लिए सभी के शैक्षिक विवरण को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराया जा रहा है। शिक्षक संतोष कुमार, राजेश कुमार, पवन वर्मा आदि ने कहा कि पूरे प्रदेश मेें होने वाले अपलोडिंग प्रक्रिया को देखते हुए सर्वर व नेटवर्क काफी जाम चल रहा है, जिससे अपलोडिंग में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि मानव संपदा पर अभिलेखों के अपलोडिंग की तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है। सभी शिक्षक अपना अभिलेख अपलोड करना सुनिश्चित करें।