अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 7 जुलाई से होने वाली बची हुई वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक ने शासन के निर्देश का हवाला देते हुए कहा है कि रिक्त परीक्षाएं 7 जुलाई से नहीं होंगी। शासन से अभी प्रोन्नत या अन्य किसी विकल्प के बारे में गाइडलाइन नहीं मिली है, जैसे ही शासन का निर्देश मिलेगा, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।हालांकि माना जा रहा है परीक्षा को लेकर बनी समिति ने कोरोना संक्रमण के फैलने का हवाला देते हुए प्रोन्नत का विकल्प भेजा है जिसे शासन ने मान लिया है। अब प्रोन्नत का आधार क्या होगा, इसका पूरा विवरण जल्द विश्वविद्यालयों को भेजा जाएगा।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...