प्रयागराज: सीबीएसई ने छात्रों को कॉपियों की जांच का मौका दिया, आवेदन शुरू
अमर उजाला प्रयागराज सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं के परिणाम जारी करने के बाद छात्रों की शिकायत के आधार पर पुनर्मूल्यांकन, अंकों के सत्यापन और उत्तर पुस्तिकाओं की कॉपी लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, परीक्षार्थी 20 जुलाई तक आवेदन करके अपने अंकों की जांच कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से जारी गाइड लाइन में कहा गया है कि इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।सीबीएसई की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि जो छात्र-छात्राएं अंकों का सत्यापन करवाना चाहते हैं अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड की ओर से जारी नियम एवं शर्तों का पूरी तरह से पालन करना होगा। छात्र इसके लिए मात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बाद छात्रों को संबंधित विषय में अंक कम या आधिक होने पर बोर्ड के नियम के अनुसार निर्णय को स्वीकार करना होगा। बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अंक कम या अधिक होने की दशा में छात्रों को मार्कशीट जमा करनी होगी। इसके बाद बोर्ड छात्रों को दूसरी मार्कशीट जारी करेगा। पुनर्मूल्यांकन में नंबर कम ओन पर कंपाटमेंट आने य फेल होने पर अलग से परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। परीक्षार्थियों को हर प्रश्नपत्र के लिए पांच सौ रूपए शुल्क जमा करना होगा। अंकों के सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन के लिए पांच सौ रूपए का शुल्क देना होगा। सीबीएसई की ओर से दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी होने के बाद कुछ छात्रों ने अंकों को लेकर प्रधानमंत्री के पास तक अपनी शिकायत पहुंचाई थी। प्रधानमंत्री ने छात्रों की लड़ाई में नहीं पड़ने की सलाह देने के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्द्घा की बात कही थी।