लखनऊ :स्कूली महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने विद्यालय में शिक्षकों एवं बच्चों को शैक्षणिक सामग्री प्लेटफार्म के लिये शिक्षकों को संपर्क फाउंडेशन द्वारा विकसित बैठक एप्प डाऊनलोड एवं विद्यालय में प्रयोग हेतु सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश
लखनऊ :स्कूली महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने विद्यालय में शिक्षकों एवं बच्चों को शैक्षणिक सामग्री प्लेटफार्म के लिये शिक्षकों को संपर्क फाउंडेशन द्वारा विकसित बैठक एप्प डाऊनलोड एवं विद्यालय में प्रयोग हेतु सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया है
उन्होंने कहा कि बैठक एप्प के माध्यम से शिक्षको को प्रशिक्षण,इस कोविड 19 मे आनलाइन क्लास के शिक्षण सामग्री 500 से ज्यादा ऑडियो एवं वीडियो शैक्षणिक विजुअल सामग्री प्रश्नोत्तरी और बच्चों एवं शिक्षको से आदान प्रदान हेतु सम्पर्क दीदी आदि जैसे शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध हैं
इस संबंध में महराजगंज जनपद को जनपद के कॉर्डिनेटर शुभोज्योती बनर्जी ने BSN प्राइमरी की मास्टर की टीम से बातचीत की उन्होंने कहा इसमें 7 प्रकार के शैक्षणिक सामग्री है इस एप्प से भारत के सभी कोने से शिक्षक जुड़े है ये एप्प फेसबुक की तरह काम भी करता हैं आप अपने विद्यालय के नवाचारों को इस एप्प पर शेयर कर सकते है आप को ऑडियो विडियो विजुअल सामग्री एक प्लेटफार्म पर पा सकते है इसमें क्यू आर कोड स्कैनर भी है साथ ही भविष्य में अभी और विषय बस्तु जुड़ेगे उन्होंने कहा आप गूगल प्ले स्टोर पर सम्पर्क बैठक एप्प सर्च कर डाउन लोड कर सकते है उसके बाद आप को कंपलीट रजिस्ट्रेशन हेतु 5 चरणो में पूरा करना होगा इस संबंध में एप्प का लिंक और 5 स्टेप को फॉलो करने हेतु चित्र दिया गया हैं आप को कभी भी तकनीकी समस्या आती है तो उसके निराकरण के लिए निम्न नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं
शुभोज्योति बनर्जी 7908431099/ 8972916653
पर सम्पर्क कर सकते है
सम्पर्क फाउंडेशन बैठक एप्प लिंक
https://bit.ly/2vIzxkn
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...