लखनऊ : विश्वविद्यालय की परीक्षा अग्रिम आदेश तक स्थगित, सात से थी प्रस्तावित
लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध महाविद्यालयों में प्रस्तावित सात जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार की ओर से परीक्षाओं कराने के संबंध में अभी विचार किया जा रहा है, ऐसे में विश्वविद्यालय की सात जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को अगले आदेश तक टाल दी गई। परीक्षा पर अगला फैसला शासन द्वारा गाइडलाइन जारी होने पर किया जाएगा।चर्चा है कि सरकार ने कोरोना की भयावह स्तिथि और शिक्षक व विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चार कुलपतियों की समिति को परीक्षा आयोजन पर सुझाव देने को कहा था। उसी समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की परीक्षा व विद्यार्थियों के भविष्य का निर्णय होना है। माना जा रहा है कि उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही जल्द परीक्षा कराने और परीक्षा की स्थित न बनने पर मास प्रोमोशन (सभी पास) पर निर्णय ले सकती है। हालाकि सरकार ने इस मामले पर अभी कोई आदेश जारी नहीं किया है।लखनऊ विश्वविद्यालय ने मुख्य सचिव की ओर से 19 जून को जारी हुए पत्र के बाद सात जुलाई से परीक्षा शुरू करने संबंधी आदेश जारी किए थे। शिक्षक और छात्र कोरोना वायरस के चलते परीक्षा का विरोध कर रहे थे। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के 23 छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के घोषित परीक्षा कार्यक्रम की इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में चुनौती दी थी।