एजेंसी,प्रयागराज | एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सिलेबस में की गयी 30 प्रतिशत कटौती में कांग्रेस के इतिहास का हटाने के विरोध में शहर कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल दल ने बोर्ड सचिव को ज्ञापन देकर विरोध प्रकट किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष नफीस अहमद की अगुवाई में कार्यकर्ता बुधवार को यूपी बोर्ड सचिव दिव्याकान्त शुक्ला से मिलकर कारोना संक्रमण के नाम पर कक्षा 9, 10, 11 और 12 कक्षाओं के सिलेबस से हटाए गये कांग्रेस के महत्वपूर्ण हिस्से को जोड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस नेता मुकुन्द तिवारी ने आरोप लगाया कि योगी सरकार के इशारे पर इतिहास से छेड़छाड़ करते हुए आजादी के महानायकों का अपमान किया जा रहा है। यूपी बोर्ड के छात्रों के साथ यह एक प्रकार का छलावा होगा। बच्चों में पुराने इतिहास को जानने की ललक को समाप्त करने का कुत्सित प्रयास किया गया है।
सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास पढ़ने से छात्र-छात्राओं को वंचित करने का प्रयास कर रही है।