लखनऊ : संविदा कर्मियों को कम वेतन मामले में जवाब तलब
लखनऊ।कार्यालय संवाददाता संविदा चालक-परिचालकों को कम वेतन मिलने के मामले को शासन ने संज्ञान में लिया है। इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रमुख सचिव परिवहन को भेजकर जांच के बाद जरूरी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। यह पत्र मुख्य सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद की ओर से भेजा गया। आपके हिन्दुस्तान अखबार ने एक जुलाई को ‘संविदा कर्मचारियों को नहीं मिल रहा पूरा वेतन शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस मामले में सेंट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के महामंत्री जसवंत सिंह की ओर से आरोप लगाया था कि प्रदेश भर के संविदा कर्मचारियों को परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश के मुताबिक वेतन नहीं दिया जा रहा है। लखनऊ क्षेत्र में वेतन वितरण में गड़बड़ी सही नहीं होने पर संघ के पदाधिकारी पुन: आठ जुलाई को एमडी से मिलकर वेतन में हो रही गड़बड़ी दूर करने की बात कहीं। इस संबंध में कर्मचारी संघ की ओर से एक पत्र एमडी को दिया गया। जिसमें अप्रैल माह में 80 फीसदी वेतन में कटौती करने की बात कहीं है। इससे संविदा कर्मियों के खाते में वेतन के रूप में मात्र चार से पांच हजार रुपये पहुंचे है।