मैनपुरी : कानपुर देहात के शिक्षक के अभिलेखों पर नौकरी कर रहा मुन्नाभाई
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरी | Published By: NewswrapUpdated:
मैनपुरी में एक और शिक्षक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। कानपुर देहात के परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षक के अभिलेखों के आधार पर इस मुन्नाभाई ने मैनपुरी के किशनी ब्लॉक में फर्जी अभिलेखों के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली। पैन नंबर की जांच के दौरान इस शिक्षक के फर्जी होने का खुलासा हुआ। जिला चयन समिति की इस संबंध में आज बैठक हो रही है। शिक्षक की बर्खास्तगी और उसके खिलाफ आज ही एफआईआर कराने की तैयारी भी की जा रही है। विभाग में एक और फर्जी शिक्षक मिलने से हड़कंप मच गया है।
पिछले दिनों अनामिका प्रकरण सामने आने के बाद मैनपुरी में फर्जी शिक्षकों की जांच शुरू करा दी गई है। कानपुर देहात के एक परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षक के अभिलेखों के सहारे मैनपुरी के किशनी ब्लॉक के एक परिषदीय स्कूल में फर्जी युवक ने शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली। खास बात यह है कि डायट पर नियुक्ति लेते समय इसके अभिलेखों की पड़ताल भी कराई गई लेकिन यह पकड़ में नहीं आ सका। नियुक्ति के दौरान प्रमाण-पत्रों के अभिलेखों का सत्यापन विश्वविद्यालय और बोर्ड स्तर पर कराया गया। इस जांच में भी यह मुन्नाभाई पकड़ा नहीं जा सका लेकिन शिकायत के आधार पर बीएसए विजय प्रताप सिंह ने मामले की जांच शुरू कराई तो यह मुन्नाभाई पकड़ में आ गया। जांच में इसके अभिलेख फर्जी पाए गए हैं।
कानपुर देहात के शिक्षक के असली अभिलेखों के सहारे किशनी ब्लॉक में इस युवक ने फर्जी रूप से नौकरी हासिल कर ली। आज चयन समिति की बैठक हो रही है, इसके अभिलेख फर्जी मिले हैं। चयन समिति की बैठक में कार्रवाई तय की जाएगी।
- विजय प्रताप सिंह, बीएसए मैनपुरी