लखनऊ : बदायूं के दो छात्र बने मदरसा बोर्ड परीक्षा के टापर
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षाओं में फाजिल यानि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में बदायूं के सलीम अख्तर ने सर्वाधिक 83.75 प्रतिशत अंक हासिल करके टाप किया है।रामपुर के मोहम्मद शाकिर 83.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे और कन्नौज के मोहम्मद नासिर 82.63 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर आए। कामिल यानि स्नातक पाठ्यक्रम में बदायूं के मोहम्मद आदिल खान 83.06 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टापर बने। कन्नौज की जस्मीन बानो 82.94 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं जबकि कन्नौज के ही मोहम्मद अफजल 82.94 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।सेकेण्ड्री यानि हाईस्कूल मुंशी मौलवी पाठ्यक्रम में कानपुर नगर के मुकैफ खान 89.33 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि बस्ती की हसीना खातून को 88.50 प्रतिशत अंक मिले और वह दूसरे स्थान पर रहीं। कासगंज के गुलशन तीसरे स्थान पर रहे उन्हें 88.17 प्रतिशत अंक मिले। सीनियर सेकेण्ड्री यानि इण्टर आलिम पाठ्यक्रम में रायबरेली के मोहम्मद नईम 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टापर बने जबकि अमेठी की शबनूर बानो दूसरे स्थान पर रहीं और उन्हें भी 96.80 प्रतिशत अंक हासिल हुए। शाहजहांपुर के मोहम्मद राशिद 92 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।