लखनऊ : सीबीएसई ने इंटर के सिलेबस से हटाए कई प्रैक्टिकल, जानिए नई लिस्ट
कोरोना काल में विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए सीबीएसई ने प्रैक्टिकल सिलेबस में भी की गई कमी
लखनऊ, जेएनएन। कोरोना काल में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया गया है। मौजूदा स्वास्थ्य आपात को देखते हुए स्कूलों मैं ऑनलाइन शिक्षण कार्य की व्यवस्था शुरू की गई है। उसमें भी बच्चों को कंप्यूटर, लैपटाप और मोबाइल स्क्रिन के सामने बैठकर घंटों पढ़ाई करने में दिक्कतें हो रही हैं। दिक्कतों एवं कोरोना के मनोवैज्ञानिक भय के कारण विद्यार्थियों के अध्ययन में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर थ्योरी के आलावा सीबीएसई ने प्रैक्टिकल सिलेबस में भी युक्तिसंगत 30 फीसदी कमी की गयी है । पूरा चैप्टर हटाने के स्थान पर किसी चैप्टर के कुछ खास टॉपिक या थीम हटाया गया है । जिसके चलते कक्षा नौ से 12 तक में विज्ञान विषय में कई प्रैक्टिकल हटाए गए हैं। हम यहां कक्षा 11 और 12 में जीव विज्ञान (बायोलॉजी) और बायोटेक्नालॉजी में हटाए गए प्रैक्टिकल की जानकारी देंगे। यह जानकारी विज्ञान संचारक एवं अलीगंज केंद्रीय विद्यालय के प्रवक्ता सुशील कुमार द्विवेदी ने दी।
*कक्षा 11 जीव विज्ञान में हटाये गए प्रयोगों की सूची*
तने के टी एस का अध्ययन।
पोटैटो ओस्मोमीटर द्वारा ओसमोसिस का अध्धय्यन।
एपिडर्मल पील (लिली के पत्ते या प्याज के बल्ब के स्केल लीफ ) में प्लास्मोलिसिस का अध्ययन।
पत्तियों की ऊपरी और निचली सतह में वाष्पोत्सर्जन की दरों का तुलनात्मक अध्ययन।
उपयुक्त पौधे और एनिमल में सुगर, स्टार्च, प्रोटीन और वसा की उपस्थिति के लिए परीक्षण करना।
यूरिन अर्थात मूत्र में यूरिया की उपस्थिति के लिए परीक्षण करना।
पौधों की कोशिकाओं के आकार ऊतक और विविधता का अस्थाई और स्थाई स्लाइड के द्वारा अध्धय्यन।
रूट स्टेम एवं रूट मैं विभिन्न मॉडिफिकेशन का अध्धय्यन करना ।
विभिन्न प्रकार के पुष्पक्रम (सिमोस और रेसमोसे)।
मानव कंकाल और विभिन्न प्रकार के जोड़ों को केवल आभासी छवियों/मॉडल की मदद से अध्धय्यन।
*कक्षा 12 जीव विज्ञान में हटाए गए प्रयोग*
दो अलग-अलग साइटों पर हवा में निलंबित कण पदार्थ की उपस्थिति का अध्ययन।
क्वाड्रेट विधि द्वारा पौधे की जनसंख्या घनत्व का अध्ययन करना।
क्वाड्रैट विधि द्वारा पौधे की जनसंख्या आवृत्ति का अध्ययन करना ।
निम्नलिखित का अध्ययन / अवलोकन
परमानेंट स्लाइड या स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोग्राफ के माध्यम से स्टिग्मा पर पराग कण अर्थात का अंकुरण।
किसी भी पौधे के विभिन्न रंगों / आकारों के बीजों का उपयोग करके वंशानुक्रम का अध्धयन करना
*कक्षा 11 बायोटेक्नोलॉजी में हटाये गए प्रयोगों की सूची*
प्रयोगशाला में व्यावहारिक परिणाम और सुरक्षा नियमों की रिकॉर्डिंग
बैक्टीरियल ग्रोथ कर्वे का निर्धारण
दूध प्रोटीन (कैसीन) का अलगाव
माइटोसिस के विभिन्न चरणों का अध्ययन और माइटोटिक इंडेक्स की गणना
कार्योटाइप की तैयारी
*कक्षा 12 बायोटेक्नोलॉजी में हटाये गए प्रयोगों की सूची*
जीनोमिक डीएनए का सीटैब विधि से अलगाव।
किसी भी प्लास्मिड का उपयोग करके जीवाणु परिवर्तन।
प्लास्मिड डीएनए का और जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस द्वारा इसका विश्लेषण