हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक भी अब प्रोफेसर बनेंगे। कॉलेज के शिक्षकों को कॅरियर एडवांसमेट स्कीम के तहत प्रमोशन देने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए इसके लिए डीन कॉलेज एंड डेवलपमेंट (डीन सीडीसी) प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने 31 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। अर्ह शिक्षकों को कॉलेज के प्राचार्य के पास आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।ज्ञात हो कि कॉलेजों में अब तब प्रोफेसर का पद ही नहीं था।शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर के पद से ही रिटायर होते रहे हैं। अब कॉलेजों के तकरीबन 100 से अधिक शिक्षकों को प्रोफेसर बनने का मौका मिलेगा। प्रोफेसर बनने के लिए किसी भी शिक्षक को अधिकतम तीन वर्ष तक एसोसिएट प्रोफेसर का अनुभव होना आवश्यक है। इसके लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की तरह ही आवेदकों को गुजरना होगा। प्रो. अग्रवाल ने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वह शिक्षकों से 31 जुलाई तक आवेदन मांगें। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद कॉलेज स्तर पर ही कॉलेज के गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन की अध्यक्षता में सेलेक्शन कमेटी का गठन होगा।यह कमेटी स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अर्ह शिक्षकों का साक्षात्कार लेगी। इसके बाद चयनित की सूची कॉलेज के गवर्निंग बॉडी को भेजी जाएगी। गवर्निंग बॉडी की मुहर लगने के बाद बंद लिफाफे में चयनित शिक्षकों के नाम कुलपति को भेजे जाएंगे। कुलपति की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद फिर से यह लिफाफा गवर्निंग बॉडी के बाद आएगा। इसके बाद कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी की बैठक शिक्षकों के प्रोन्नत का लिफाफा खुलेगा। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि यूजीसी के रेगुलेशन 2018 के अनुसार कॉलेज के शिक्षकों को प्रोन्नत किया जाएगा। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...