प्रतापगढ़ : दिव्यांग कोटे से विकास खंडों में नियुक्त शिक्षको की सूची प्रस्तुत कर बीईओ-बीएसए
शिक्षा निदेशक ने बीएसए को पत्र भेजा
प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षको की जांच के साथ अब जुगाड़ से दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षको पर भी शासन का शिकंजा कसने वाला है।
शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश ने अपने पत्र संख्या शि0 नि0 (शि0)/11947-12042 दिनांक 25 जून 2020 के क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों के बेसिक शिक्षाधिकारियों को पत्र भेजकर जिलों में नियुक्त ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है जिनकी नियुक्ति दिव्यांग श्रेणी के तहत हुई है।
आदेश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने जिले के सभी विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी अपने निर्देश में उनके विकास खंडों में नियुक्त ऐसे सभी शिक्षको की सूची दिए गए प्रारूप पर हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी एक्सल में तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बीएसए ने यह भी कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी सूची प्रस्तुत करते समय इस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करेंगे कि सूची के अतिरिक्त विकास खण्ड में कोई भी दिव्यांग शिक्षक/शिक्षिका अवशेष नही है।