महराजगंज : शिक्षक स्कूल आएं या नहीं, स्पष्ट करें बीएसए, प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा
असमंजस
प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा
शिक्षक विद्यालय पर उपस्थित रहेंगे या नहीं ?
डीएम व बीएसए के आदेश में अंतर से असमंजस में शिक्षक
महराजगंज | निज संवाददाता, लॉकडाउन के बाद अनलॉक में स्कूलों के संबंध में डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व बीएसए जगदीश शुक्ल के आदेश में भिन्नता से परिषदीय विद्यालय के शिक्षक असमंजस में हैं । डीएम ने आदेश जारी किया है कि 31 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। वहीं बीएसए का विद्यालय बच्चों के लिए बंद रहेगा, लेकिन शिक्षकों को स्कूल पर आना होगा। असमंजस की इस स्थिति को लेकर सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी वजिलामंत्री सत्येन्द्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि ने बताया कि बीएसए के आदेश के बाद पहली जुलाई से प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक विद्यालय पर अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने तीन जुलाई को आदेश जारी किया कि मिश्र ने बीएसए को सभी स्कूल, कालेज, शैक्षणिक ज्ञापन दिया। पूछा कि यह स्पष्ट करें कि संस्थान, कोचिंग सेंटर 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। उस आदेश में शिक्षक विद्यालय पर उपस्थित रहेंगे या नहीं? इसका उल्लेख नहीं है। इससे शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बीएसए ने 24 जून को आदेश जारी किया है कि एक जुलाई से अनवरत विद्यालय खुलेंगे। शिक्षक विद्यालय पर उपस्थित रहेंगे। ऐसे में प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए से मांग की है कि वह स्पष्ट निर्देश दें कि शिक्षक विद्यालय पर उपस्थित रहेंगे या नहीं?