नई दिल्ली : यूजीसी ने अकादमिक कैलेंडर में बदलाव कर जारी किए नए दिशा-निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर में बदलाव कर दिशानिर्देश जारी किए हैं। यूजीसी द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, परीक्षाएं सितंबर अंत तक आयोजित कराई जा सकती है। संस्थानों को ऑनलाइन माध्यमों से भी परीक्षाएं आयोजित करने की स्वतंत्रता होगी। इससे पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने केंद्रीय शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थाओं को परीक्षाएं कराने की अनुमति दे दी। गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा कि विश्वविद्यालयों को यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार फाइनल ईयर/सेमेस्टर की परीक्षाएं कराना अनिवार्य है। परीक्षाएं कराने वाली संस्थाओं को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन्स के तहत परीक्षाएं कराई जानी जाहिए।बता दें कि यूजीसी ने 29 अप्रैल, 2020 को परीक्षाओं को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की थी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया है। मगर परीक्षा कैलेंडर में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले जहां 1 से 15 जुलई तक फाइनल ईयर के परीक्षा आयोजित कराने का निर्देश दिया गया था, अब इसे बढ़ाकर सितंबर कर दिया गया है।