महराजगंज : लॉकडाउन में आया मिड डे मील का खाद्यान्न छात्रों को मिलेगा
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंज |
कोरोना काल में बंद परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में लॉकडाउन में आया मिड डे मील का खाद्यान्न सीधे देने की योजना शुरू हो गई है। शनिवार को जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन शैलेन्द्र वर्मा ने पनियरा क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर युक्त प्राधिकार पत्र छात्र-छात्राओं को दिया। एमडीएम डीसी शैलेन्द्र वर्मा ने बच्चों ने खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में कन्वर्जन कास्ट का पैसा भी छात्रों के अभिभावकों के खाते में भेजा जाएगा। इसके लिए कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड, उनके अभिभावक का खाता संख्या समेत अन्य जरूरी सूचनाएं विद्यालय के माध्यम से एकत्र किए जा रहे हैं। जैसे ही सभी सूचनाएं एकत्र हो जाएंगी उसके बाद खाद्य सुरक्षा भत्ता की धनराशि विद्यालय के प्रधानाध्यापक छात्रों के अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर कर देंगे। प्राधिकार पत्र के वितरण कार्यक्रम को शुभारम्भ करने के बाद विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधिा राजेश कुमार पटेल, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय जड़ार नागेन्द्र के अलावा कैलाश गुप्त, शम्स तबरेज आदि उपस्थित रहे।