लखनऊ : ऑपरेशन कायाकल्प की निगरानी के लिए दो दर्जन जिलों में कंट्रोल रूम
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय बेसिक शिक्षा विभाग में सर्वोच्च प्राथमिकता वाले ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर प्रदेश के दो दर्जन जिले फिसड्डी साबित हुए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के 14 मानकों पर सितम्बर 2020 तक काम पूरा होना है लेकिन इन जिलों में 40 फीसदी स्कूलों में काम शुरू ही नहीं हुए हैं। लिहाजा काम जल्दी पूरा करने के लिए अब जिला व ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, जहां से नियमित रूप से निगरानी की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हर हफ्ते बैठक कर कामों की समीक्षा की जाएगी। वहीं जिलों में संबंधित अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बीते दिनों हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने कई जिलों में काम की प्रगति असंतोषजनक होने पर 15 दिन के अंदर ही काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। जिन जिलों में 40 फीसदी से भी कम स्कूलों में काम शुरू हुआ है उनमें लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, अमेठी, बलिया, बुलंदशहर, बांदा, आजमगढ़, बागपत, मेरठ, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महोबा,मैनपुरी, हमीरपुर, जालौन, कन्नौज आदि शामिल हैं।