लखनऊ। कार्यालय संवाददाता शासन से छात्रों की परीक्षा व प्रोन्नति के निर्देश जारी होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन अब परीक्षा कैसे और कब आयोजित कराई जाए और प्रोन्नति के लिए क्या मानक होंगे। इसके लिए एक कमेटी का गठन करेगा।कुलसचिव डॉ विनोद सिंह ने बताया कि कुलपति के निर्देश के बाद सभी विभागों के संकायाध्यक्षों ने परीक्षा को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दी है। अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा के दौरान कैसे सोशल डिस्टेंसिंग बनाई जाए, परीक्षा कितने चरणों में आयोजित की जाए, संक्रमण से बचने के लिए कौन-कौन से ठोस कदम उठाए जाए। परीक्षा को ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में कराया जाए। इसे लेकर सोमवार को कमेटी की बैठक आयोजित होगी।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...