महराजगंज : बर्खास्त हेडमास्टर के खिलाफ केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंज | Published By: NewswrapUpdated:
घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भुवना के बर्खास्त प्रधानाध्यापक लाल कमलेन्द्र के खिलाफ घुघली थाने में केस दर्ज हुआ है। बीएसए के निर्देश पर बीईओ श्याम सुन्दर पटेल ने केस दर्ज कराया है। एसटीएफ की जांच रिपोर्ट पर बीएसए जगदीश शुक्ल ने इस प्रधानाध्यापक को बर्खास्त किया था।
घुघली क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय भुवना के जिस बर्खास्त प्रधानाध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, वह बलरामपुर जिले से स्थानांतरित होकर आया था। गोरखपुर के गायत्रीनगर कूड़ाघाट का रहने वाला है। वर्ष 1997 में उसकी नियुक्ति हुई थी। वर्ष 2002 में बलरामपुर से कार्यमुक्त होकर महराजगंज जिले में आया था। शिकायत के बाद एसटीएफ की जांच में यह खुलासा हुआ कि घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व बस्ती जिले के प्राथमिक विद्यालय छेदियापारा क्षेत्र परसरामपुर के प्रधानाध्यापक का एक ही नाम व शैक्षणिक प्रमाण पत्र है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने के मामले में बीएसए ने अंतिम अवसर देते हुए सभी शैक्षणिक/प्रशिक्षण से संबंधित मूल प्रमाण पत्र, जाति, निवास, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ कार्यालय में 19 जून को पूर्वांह्न 11 बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया था। लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद बीएसए ने विभागीय शासनादेश के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया था।
बर्खास्त प्रधानाध्यापक लाल कमलेन्द्र के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पखवारे के अंदर घुघली थाने में दो बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
-गिरिजेश उपाध्याय, एसओ