लखनऊ : बीएड छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग
प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन ने बीएड प्रथम वर्ष में हजारों छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की मांग की है। एसोसिएशन ने इसके लिए सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के विनियम-2014 द्वारा निर्धारित 200 दिनों का शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य मार्च महीने में ही पूरा कर लिया था। ऐसी स्थिति में कोविड-19 के कारण इनका सत्र पहले ही चार महीने विलंबित हो चुका है। इन्हें प्रोन्नत करने में जितना और अधिक समय लगेगा इन छात्र-छात्राओं का सत्र उतना ही विलंबित होता चला जाएगा।