प्रयागराज। बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए पहले स्कूलों में जागरूकता के तमाम कार्यक्रम आयोजित किए थे और अब उसी मोबाइल पर बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। अभिभावकों का कहना है कि सिर्फ फीस के लिए मोबाइल पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन ठीक नहीं है। यह बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। प्रेप जैसी छोटी कक्षाओं में पढने वाले बच्चों को जब ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल पर आवाज सुनाई देती है तो वे मोबाइल को खिलौना समझकर खेलने लगते हैं।ऑनलाइन कक्षाओं का कोई फायदा नहीं।’ दिव्या दुबे, चांदपुर सलोरी
‘कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थिति अनिवार्य की है, जबकि यह सामान्य सी बात है कि बच्चों के लिए मोबाइल का उपयोग किसी भी दशा में ठीक नहीं है, लेकिन अभिभावक मजबूरी में बच्चों को क्लास करा रहे हैं। हर्षिता सिंह, सिविल लाइंस