लखनऊ : प्राथमिक स्कूल, सफाई न सैनिटाइजेशन, स्कूल खुलने पर टीचर परेशान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ | Published By: Amit GuptaUpdated: Wed, 01 Jul 2020 12:04 PM
आज सेे प्राथमिक स्कूल खुल गए हैं, हालांकि बच्चों के लिए अभी भी स्कूल जाना मना है लेकिन टीचरों को स्कूल आने के आदेश जारी हो गए हैं। इस सत्र के पहले दिन कई जगह कम ही अध्यापक आए। शिक्षक इस बात को लेकर परेशान है कि स्कूल में गंदगी बहुत है, प्रवासी मजदूरों को इन्हीं स्कूलों में रूकवाया गया था इसके बाद कई स्कूल अभी तक सेनेटाइज नहीं किए गए हैं।
शिक्षकों के स्कूल बुलाने को लेकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस आदेश को अविवेकपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षक स्कूल तक पहुंचने में काफी लम्बी दूरी तय करते हैं। ऐसे में सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करके जाना संक्रमण की दृष्टि से उचित नहीं है।विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष शालिनी मिश्र ने कहा है कि शिक्षकों ने लॉकडाउन में अपने सभी काम पूरी निष्ठा से निभाए लेकिन स्कूल जाने का औचित्य नहीं समझ आ रहा जबकि स्कूलों में बच्चे नहीं होंगे।
दो दर्जन से अधिक स्कूल हॉटस्पॉट
शिक्षकों का कहना है कि नगर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक स्कूल हॉटस्पॉट इलाकों में स्थित हैं। ऐसे में उन विद्यालयों में पहुंचना ही मुश्किल है। वहीं, ग्रामीण इलाके के 100 से अधिक स्कूलों में प्रवासी मजूदरों को रोका गया था। मजूदरों के जाने के बाद न सफाई हुई और न ही सैनिटाइजेशन। ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों को संक्रमण का खतरा अधिक है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय लाजपतनगर में पीएएसी के जवान रुके हुए हैं। बुधवार से शिक्षकों का यहां पर पहु्ंचना शुरू हो जाएगा।
शहर के किसी भी स्कूल में नहीं हुआ सैनिटाइजेशन
लखनऊ के नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चिकमंडी के खिड़कियों और दरवाजों पर मकड़ी का जाला लगा हुआ था। नालियों में गंदगी भरी हुई थी। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चिकमंडी दो बार हॉटस्पॉट बन चुका है। पास में ही तकिया आजमबेग में कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला की जान भी जा चुकी है। इसके बाद भी स्कूल में न तो सफाई हुई है और न ही सैनिटाइजेशन, जबकि बुधवार से शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे।
पुराने लखनऊ का प्राथमिक विद्यालय दौलतगंज मुसाहिबगंज, स्कूल की खिड़कियों के दरवाजे टूट चुके हैं। लिहाजा लोगों ने बच्चों की कक्षाओं में कूड़ा और ईटें भर दिए हैं। यहां से 500 मीटर दूर मुसाहिबगंज व ठाकुरगंज में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हॉटस्पॉट बनाया गया है। गंदगी से लबरेज विद्यालय में सैनिटाइजेशन तो दूर की बात है, सफाई तक नहीं कराई गई है। यहां पर बुधवार से शिक्षक स्कूल आएंगे। करीब में हॉटस्पॉट शीशमहल के पिक्चर गैलरी स्थित प्राथमिक विद्यालय हुसैनाबाद में भी सैनिटाइजेशन नहीं कराया गया है। शिक्षक यहां पर आने से डर रहे हैं।