गोरखपुर : कविता-कहानी की ऑडियो रिकार्डिंग से होगी कक्षा एक से पांच तक हिंदी की पढ़ाई
गोरखपुर। कोरोना महामारी के दौर में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने अनूठी पहल की है। जिसके तहत अब कक्षा एक से पांच तक की हिंदी की पाठ्य पुस्तकों को ऑडियो रिकार्डिंग के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इसे रोचक बनाने के लिए साउंड इफेक्ट, मिमिक्री एवं बैक ग्राउंड में साउंड का इस्तेमाल किया जाएगा। एससीईआरटी ने इसके लिए जिले की दो शिक्षिकाओं का चयन किया है।एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में डायट को पत्र भेजा है। ऑडियो तीन से सात मिनट का होगा। हिंदी पाठ्य पुस्तक के पाठ की विषय वस्तु, प्रमुख घटनाएं, प्रमुख अवधारणाएं, क्रिया-कलापों को शामिल करते हुए पाठ का सारांश अथवा इसके महत्वपूर्ण अंशों को कहानी के रूप में रोचक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। इससे बच्चों में सुनने, सुनकर समझने एवं विषय वस्तु को सीखना आसान हो सकेगा। एससीईआरटी ने इसके लिए चरगावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सरैया की प्रधानाध्यापिका अनीता श्रीवास्तव एवं सरदारनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तिलौली की शिक्षिका अल्पा निगम को ऑडियो रिकार्डिंग तैयार करने के लिए चयनित किया है। दोनों शिक्षिकाओं को 31 जुलाई तक ऑडियो रिकार्डिंग एससीईआरटी को भेजनी है। प्रदेशभर से आए श्रेष्ठ ऑडियो रिकार्डिंग को एससीईआरटी दीक्षा पोर्टल और आकाशवाणी के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा।