नोएडा : ऑनलाइन प्रशिक्षण से सुधरेगी विद्यार्थियों की अंग्रेजी
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे काफी होनहार होते हैं। पढ़ाई व खेलकूद में निजी बड़े स्कूलों के बच्चों को आसानी से मात दे सकते हैं। ये विद्यार्थी नौकरी की राह में अंग्रेजी की कमी के चलते पिछड़ जाते हैं। इन छात्रों की अंग्रेजी की बेहतर शिक्षा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से पहल की गई है। विभाग निजी संस्थाओं के साथ मिलकर अंग्रेजी पढ़ने, लिखने और बोलने का प्रशिक्षण दे रहा है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से निश्शुल्क है।गौरतलब है कि जिले में परिषदीय व सहायता प्राप्त स्कूलों में करीब 84 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी के समग्र विकास पर ध्यान दे रहा है। इसका मकसद यह है कि विद्यार्थी जिंदगी की दौड़ में पीछे न रह जाएं। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर ऑनलाइन अंग्रेजी की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इनमें अंग्रेजी पढ़ने, लिखने और बोलने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत परिषदीय स्कूलों में विभिन्न संस्थाओं की तरफ से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं। इसके जरिये विद्यार्थियों की अंग्रेजी बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। इसका सकारात्मक असर देखा जा रहा है।