महराजगंज : राज्य पुरस्कार के लिए शिक्षकों से मांगे गए आवेदन
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त व संस्कृत विद्यालयों के जिम्मेदारों से मंगाए आवेदन
महराजगंज। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से आवेदन मंगाए हैं। पुरस्कार के लिए शिक्षकों को 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना है। जनपदीय समिति द्वारा आवेदनों का परीक्षण करने के उपरांत उसे मंडलीय समिति के पास भेजा जाएगा। मंडलीय समिति उसे राज्य समिति के पास भेजेगी, इसके बाद पुरस्कार को लेकर निर्णय होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित यूपी बोर्ड व संस्कृत बोर्ड के विद्यालयों में बहुत से ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से न सिर्फ बच्चों के शैक्षिक विकास में योगदान दिया है, बल्कि विभाग के सम्मान को भी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 30 जुलाई तक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। एक से 10 अगस्त के बीच में डीएम की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा अध्यापकों का चयन कर सूची मंडलीय समिति को भेजी जाएगी। 11 से 17 अगस्त को मंडलीय समिति द्वारा पात्र अध्यापकों का चयन कर सूची राज्य चयन समिति के समक्ष उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए 18 से 25 अगस्त के बीच चयन की कार्रवाई पूरी कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों से पुरस्कार के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना है।
----------------------
आवेदन करने वाले शिक्षकों के लिए यह है मानक
राज्य पुरस्कार के लिए प्रधानाध्यापक के रूप में 15 वर्षों की सेवावधि तथा शिक्षकों के रूप में 10 वर्ष की सेवावधि पूर्ण करने वालों के नाम मांगे गए हैं।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share