गोरखपुर : कक्षा एक में दाखिले को ऑनलाइन आवेदन शुरू
गोरखपुर। केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा-एक, दूसरी समेत अन्य कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से ऑनलाइन शुरू हुई। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से दाखिले की प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इच्छुक अभिभावक विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर विद्यालय के ऐडमिशन पोर्टल, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट करके फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। ऐडमिशन की अंतिम तिथि सात अगस्त निर्धारित की गई है।
शहर में दो केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें केंद्रीय विद्यालय फर्टिलाइजर, केंद्रीय विद्यालय नंबर एक एयरफोर्स शामिल हैं। केंद्रीय विद्यालय नंबर एक एयरफोर्स में क्लास एक में 160 सीटें खाली हैं। जबकि केंद्रीय विद्यालय फर्टिलाइजर में कुल 120 सीटें रिक्त हैं। वहीं बाकी क्लास के आवेदन फार्म केवीएस की वेबसाइट पर 20-25 जुलाई तक मिलेगा। अभिभावकों को नजदीकी केंद्रीय विद्यालय में रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर फॉर्म प्राप्त कर उसे पूर्ण रूप से भरकर संबंधित केंद्रीय विद्यालय में ई-मेल के माध्यम से जमा कराना होगा। वहीं, कक्षा 11 में दाखिले के लिए आवेदन पत्र को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा, फिर इसे भरकर संबंधित केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर ई-मेल करना होगा।
Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share