लखनऊ : ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण संबंध में महानिदेशक, स्कूली शिक्षा को प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने भेजा ज्ञापन
विषय : ऑनलाईन शिक्षक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में।
महोदय,
आपके आदेशानुसार उ 0 प्र 0 बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को आज दिनांक 20 जुलाई 2020 से ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया जाना आरम्भ किया गया है । उक्त प्रशिक्षण में शिक्षकों को मोबाईल फोन . इन्टरनेट डाटा . उपयुक्त नेटवर्क व तीन घंटे तक चलने वाली मोबाईल बैट्री आवश्यक है ।
आज भी अनेक शिक्षकों के पास उपरोक्त व्यक्तिगत संसाधनों का अभाव है जबकि विभाग द्वारा उक्त में से कोई भी संसाधन उपलब्ध नही कराया गया है । इस प्रकार अनवरत तीन घंटे तक निर्वाध रूप से चलने वाले प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है । अनेक शिक्षक उक्त प्रशिक्षण में प्रयास करने के बावजूद भी प्रतिमाग नही कर पा रहे हैं । प्रशिक्षकों को भेजे गये माड्यूल से स्पष्ट है कि विशेषज्ञ / प्रशिक्षकों द्वारा एक ही पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण की पुनरावृत्ति प्रत्येक बैच में की जानी है जो कि प्रत्येक दिन दो बैचो में लगभग 10 दिन तक चलेगा ।
ऐसे में संसाधनों के अभाव को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षकों की ऑनलाईन प्रशिक्षण की बाध्यता को समाप्त करके किसी भी सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक द्वारा दिये गये प्रशिक्षण की वीडियो रिकार्डिंग की फाईल बनाकर प्रसारित कर दी जाये तो शिक्षक किसी भी वैकल्पिक संसाधन के माध्यम से उक्त वीडियों रिकार्डिंग देखकर प्रशिक्षण से लाभान्वित हो सकेगें। इस प्रशिक्षण को दूरदर्शन के माध्यम से भी दिया जाना उचित होगा क्योंकि इसमें स्मार्टफोन व इन्टरनेट आदि की आवश्यकता नही होगी।
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें ।