लखनऊ : सफाई न सैनीटाइजेशन आज से स्कूल आएंगे शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ | Published By: NewswrapUpdated:
शहर के किसी भी स्कूल में नहीं हुआ सैनीटाइजेशनबुधवार से खुल रहे हैं स्कूल, लाजपत नगर के प्राथमिक विद्यालय में रूकी है पीएएसीलखनऊ। कार्यालय संवाददातासीन-1 नगर क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय चिकमंडी, खिड़कियों और दरवाजों पर मकड़ी का जाला लगा हुआ था। नालियों में गंदगी भरी हुई थी। कोरोना संक्रामित मिलने के बाद चिकमंडी दो बार हॉटस्पॉट बन चुका है। पास में ही तकिया आजमबेग में कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला की जान भी जा चुकी है। इसके बाद स्कूल में न तो सफाई हुई है और न ही सैनीटाइजेशन कार्य जबकि बुधवार से शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे। बीएसए कार्यालय की पीछे प्राथमिक विद्यालय जवाहरनगर के रास्ते में ही बहुत बड़ा कूड़े का ढेर पड़ा हुआ है। बदबू और संक्रमण के बीच शिक्षक यहां आने पर मजबूर है।सीन-2पुराने लखनऊ का प्राथमिक विद्यालय दौलतगंज मुसाहिबगंज, स्कूल की खिड़कियां के दरवाजे टूट चुके हैं। लिहाजा लोगों ने बच्चों की कक्षाओं में कूड़ा और ईटें भर दिए हैं। यहां से 500 मीटर दूर मुसाहिबगंज व ठाकुरगंज में कोरोना संक्रामित मरीज मिलने के बाद हॉटस्पॉट बनाया गया है। गंदगी से लबरेज विद्यालय में सैनीटाइजेशन तो दूर की बात है सफाई तक नहीं कराई गई है। यहां पर बुधवार से शिक्षक स्कूल आएंगे। करीब में हॉटस्पॉट शीशमहल के पिक्चर गैलरी स्थित प्राथमिक विद्यालय हुसैनाबाद में भी सैनीटाइजेशन नहीं कराया गया है। शिक्षक यहां पर आने से डर रहे हैं। दो दर्जन से अधिक स्कूल हॉटस्पॉटशिक्षकों का कहना है कि नगर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक स्कूल हॉटस्पॉट इलाकों में स्थित है। ऐसे में उन विद्यालयों में पहुंचना ही मुकिशल है। वहीं, ग्रामीण इलाके के 100 से अधिक स्कूलों को प्रवासी मजूदरों को रोका गया था। मजूदरों के जाने के बाद न सफाई हुई और न ही सैनीटाइजेशन ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों को संक्रमण का खतरा अधिक है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय लाजपतनगर में पीएएसी के जवान रूके हुए हैं। बुधवार से शिक्षकों को यहां पर पहु्ंचना शुरू हो जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने एक जुलाई बुधवार से शिक्षकों को स्कूल जाने के निर्देश जारी किए हैं। बीएसए फरमान के बाद शिक्षकों में डर व रोष है।