प्रयागराज : मदरसों के अध्यापकों के दस्तावेजों का भी होगा सत्यापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज सहायता प्राप्त मदरसों के अध्यापकों के दस्तावेजों का भी सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जांच निर्धारित प्रारूप के अंतर्गत करना है। समिति को 15 दिन में रिपोर्ट शासन को भेजनी है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय समेत अन्य संस्थानों में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर वेतन लिए जाने के मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए मदरसों में मॉडिफिकेशन के अंतर्गत नियुक्ति शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के भी सत्यापन का निर्णय लिया गया है। जिले में 146 मदरसों को सरकारी अनुदान प्राप्त है। इनके सभी शिक्षकों के अभिलेखों की जांच की जाएगी। सीडीओ आशीष कुमार ने चार सदस्यीय सत्यापन समिति गठित की है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य डायट और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं।